क्या आपने कभी ऐसे शहर का नाम सुना है जहाँ सब कुछ मुफ्त मिलता हो और यहाँ आने वाले हर एक मेहमान का स्वागत पूरा शहर मिलकर करता है ऐसा कुछ होता है मध्य-प्रदेश के खंडवा जिले में जहाँ गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर जात-पात के भेदभाव को मिटाकर सभी धर्मो के लोग एकजुट होकर यहाँ आने वाले हर भक्त की सेवा में लीन हो जाते है । यहाँ दादाजी धाम पर कई भक्त सैकड़ों किलोमीटर की पैदल यात्रा कर पहुँचते है इन सभी भक्तो का खंडवा शहर खान-पीन के साथ-साथ आने-जाने और चिकित्सा सम्बन्धी सारी सुविधाये निशुल्क प्रदान की जाती है । पुरे भारत वर्ष से जात-पात, ऊँच-नीच को भुलाकर यहाँ भक्त दादाजी की सेवा उनकी भक्ति में लीन होने के लिए खींचे चले आते है ।
!! जय श्री दादाजी !! !! जय श्री दादाजी !!
0 comments:
Post a Comment